सड़क पर बने गड्ढे ने ले ली सब्जी विक्रेता की जान
गड्ढों की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है।
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नारंगपुर बाजार के पास सड़क पर बने गड्ढे ने एक सब्जी विक्रेता की जान ले ली। गुरुवार को हुए इस हादसे में सैफाबाद निवासी रामपयारे निषाद की बाइक अनियंत्रित हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना नारंगपुर बाजार के पहले पंप के समीप की है, जहाँ रामपयारे निषाद अपनी सब्जी लेकर बाजार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर गड्ढों के कारण उनकी बाइक फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत मदद का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र लंबे समय से खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहा है। गड्ढों की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है।
प्रशासन के खिलाफ नाराजगी
घटना के बाद स्थानीय लोग नाराज हैं और उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़कों की जल्द मरम्मत की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते इन गड्ढों को भर दिया गया होता, तो इस तरह के हादसे टाले जा सकते थे।
आवश्यक कदम उठाने की अपील
यह हादसा प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि सड़कों के सुधार पर तत्काल कदम उठाए जाएँ, ताकि और किसी परिवार को इस प्रकार की अपूरणीय क्षति न झेलनी पड़े।