उडैयाडीह बाजार में हुए हत्याकांड के मुख्य गवाह पर सफ़ेद मोटरसाइकिल पर सवार ने किया हमले का प्रयास, पुलिस से शिकायत
काशीप्रसाद हत्याकांड में मुख्य गवाह प्रवीण मिश्रा लगातार खुद की जान को खतरा बताकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
उडैयाडीह बाजार के नृशंस हत्याकांड के मुख्य गवाह प्रवीण मिश्र ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. प्रवीण का कहना है कि मंगलवार रात्रि लगभग 9:00 बजे वह अपने मौसा स्व काशी प्रसाद मिश्र के घर से आ रहे थे. सांगापट्टी उडैयाडीह चौराहे से दीवानगंज रोड पर पहले से ही घात लगाए बैठे दो व्यक्ति जिनके पास सफेद कलर की बाइक थी हमें रोकने का प्रयास किया. दूसरे व्यक्ति ने कहा मार गोली यही प्रवीण मिश्रा है. इतने हमने जोर से चिल्लाया तो वही बगल में कुछ लोग दौड़कर उन लोगों को दौड़ाया तो वह अपनी गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए. एक व्यक्ति जो बाइक चला रहा था दूसरे व्यक्ति का नाम लिया सचिन सिंह बैठ गाड़ी पर भाग. ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर किसी तरीके से मेरी जान बची. ग्रामीणों ने जब पीछा किया तो भाग निकाले जिसकी तुरंत सूचना हमने पहले 112 नम्बर किया लेकिन ठीक से बात ना हो पाई फिर हमने दिलीपपुर थाना के सीयूजी नंबर पर हल्का दीवान को सूचना दिया जो मौके पर पहुंचे. प्रवीण ने अपने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा की उनको लगातार धमकियाँ मिल रही हैं बावजूद इसके कुंभकरणी नींद मे सो रहा है.
क्या किसी पीडित की मदद करना अपराध है जो प्रतापगढ़ प्रशासन मेरी हत्या के बाद ही नींद से जागेगा लगातार धमकी मिल रही लगातार पीछा हो रहा है हम लगातार पुलिस को प्रार्थना दे रहे हैं उसके बाद भी पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी निंद से जगाने का काम नहीं कर रही है- पं प्रवीण कुमार मिश्र प्रदेश प्रभारी