अभाविप का युवा संदेश नुक्कड़ नाटक आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज रायपुर पट्टी में राष्ट्रीय कला मंच के तहत युवा संदेश पर आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज रायपुर पट्टी में राष्ट्रीय कला मंच के तहत युवा संदेश पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ।कार्यक्रम में अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्वतंत्र पाण्डेय और कॉलेज की प्रधानाचार्या कंचन मिश्रा उपस्थित रहीं। छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की आवश्यकता पर संदेश दिया।
प्रधानाचार्या कंचन मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “छात्राओं द्वारा प्रस्तुत यह नाटक युवाओं को प्रेरणा देने वाला है और स्वामी विवेकानंद की विचारधारा को सशक्त रूप से उजागर करता है।”अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्वतंत्र पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि, “युवाओं को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे। इस आयोजन ने छात्रों में जोश और आत्मविश्वास भरने का कार्य किया।