कथा की तैयारी का जायजा लेने पहुँचे आचार्य रामचंद्र दास जी महराज

संतों के ठहरने तथा वीआईपी के लिए बनाया जा रहा अस्थाई आवास,पंडाल में सारी सुविधाएं होंगी उपलब्ध 

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

 पट्टी विधानसभा क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है तुलसीपीठ आदिश्वर रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास की देखरेख में कथापंडाल व श्री रामभद्राचार्य जी के ठहरने के लिए बकायदा अस्थाई आवास को बनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले संत वीआईपी सांसद मंत्री के ठहरने के लिए अस्थाई आवास पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। अस्थाई आवास में लगभग बीससे पच्चीस कमरे बनाए गए हैं जिसमें शौचालय स्नान घर बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है। लगभग दो महीने से अंतरराष्ट्रीय श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कथा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। सात दिन तक प्रदेश सहित देश के तमाम बड़े संत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम विशिष्ट जन कथा में उपस्थित रहेंगे। कथा के प्रचार प्रसार में जुटे क्षेत्रवासी में कथा को लेकर उत्साह भरा हुआ है। पट्टी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज तिवारी भी समर्थको संग कथा की व्यवस्था में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button