घटिया नाली निर्माण पर भड़के आचार्य विष्णुदत्त, काम रुकवाया
नगर पंचायत पट्टी के मौर्य नगर मोहल्ले में हो रहा था नाली निर्माण
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर पंचायत पट्टी के पट्टी कुंदनपुर मार्ग पर जलनिकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्माणाधीन सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराया जा रहा है। मानक विहीन निर्माण कार्य कराए जाने से आक्रोशित नगर वासियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। निर्माण कार्य रोक कर सांसद प्रतिनिधि आचार्य विष्णू दत्त तिवारी की अगुवाई में लोगों ने प्रदर्शन किया।
मानक विहीन घटिया सामग्री से कराया जा रहा निर्माण कार्य
लोगों ने बताया कि 24 घंटे पहले नाली की जुडाई हुई थी नाली को हाथ से छूने पर ही उसके सारे ईट अपने आप उखड़ गए गिर जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से निर्माण कार्यो की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा कि नाली में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे नाली कभी भी ध्वस्त हो सकती है। नाली निर्माण के समय घटिया सामान लगाए जाने का लोगों ने पहले भी विरोध किया था, लेकिन इसके बाद भी ठीकेदार मनमाना निर्माण करा रहा है। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि आचार्य विष्णु दत्त तिवारी ने नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व जेई संदीप यादव को फोन द्वारा अवगत कराया। जेई ने त्वरित प्रभाव से कार्य को बंद कराया जाने की बात कही और कार्य को जांच करने के बाद ही शुरू किया जाएगा इसका आश्वासन दिया है।