हादसे में बाल-बाल बचे आचार्य विष्णुदत्त
निजी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा आग का गोला बनी सासंद प्रतिनिधि की कार
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सांसद प्रतिनिधि आचार्य विष्णु दत्त तिवारी बड़ी दुर्घटना में बाल बाल बच गए। निजी कार्यक्रम से घर लौट रहे विष्णु तिवारी गाडी में आग लग गई। रात करीब 9:30 बजे के आस पास पट्टी-चाँदा हाईवे पर उनकी गाड़ी में अचानक से आग लग गई। गाडी धुवें से भर गई। आग इतनी तेज थी की गाड़ी के सभी दरवाजे अचानक से लॉक हो गए। किसी तरह से गाडी का कांच डाउन कर कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना में उन्हें हल्की सी चोट आई है और उनके हलके-फुलके बाल भी जले हैं। फिलहाल अभी वह पूरी तरीके से स्वस्थ है और अपने घर पर मौजूद हैं