अपर जिला जज ने राजस्व वादों के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारियों के साथ की बैठक
न्यायालयों में अधिक से अधिक लम्बित मामलें चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये निस्तारण
प्रतापगढ़। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसम्बर 2023 के सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में राजस्व वादों के निस्तारण हेतु समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिला जज/सचिव नीरज कुमार बरनवाल ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने न्यायालयों में अधिक से अधिक लम्बित मामलें चिन्हित करें एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निस्तारण करने का प्रयास करें। बैठक में उपजिलाधिकारी रानीगंज शैलेन्द्र वर्मा, उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक, उपजिलाधिकारी लालगंज लालधर सिंह यादव, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह एवं उपजिलाधिकारी कुण्डा भरतराम उपस्थित रहे।