एडीजे बने प्राधिकरण सचिव माननीय ‘अनुपम दुबे ’
नीरज कुमार बर्नवाल को सचिव पूर्णकालिक ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के पद पर स्थानांतरित किया गया
आदित्य पाण्डेय
प्रतापगढ़ । उच्च न्यायालय के नोटिफिकेशन के अनुसार जनपद में कार्यरत अपर ज़िला जज / एफ टी सी के पद पर कार्यरत माननीय श्री नीरज कुमार बर्नवाल जी को सचिव पूर्णकालिक ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के पद पर स्थानांतरित किया गया है सचिव पद पर कार्यरत न्यायिक अधिकारी माननीय श्री अनुपम दुबे जी को अपर सिविल जज सी 0 डी 0 कक्ष संख्या 14 के पद पर स्थानांतरित किया गया है । उल्लेखनीय है कि ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव का पद अब अपर ज़िला जज स्तरीय हो
गया है पहले यह पद सिविल जज सी 0 डी 0 स्तरीय था ।