तालाब पर से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू, प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस

समाजसेवी राकेश पाण्डेय पर लगा अवैध कब्जे का आरोप, प्रशासन ने की तालाबके सीमांकन की कार्रवाई

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी

पूरे बोधराम गाँव में स्थित राजस्व अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक तालाब (गाटा संख्या 46) पर अवैध कब्जे के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कब्जा हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई गांव के ही समरजीत पाण्डेय द्वारा समाजसेवी राकेश पाण्डेय के खिलाफ किए गए आरोप और शिकायत के आधार पर की गई।तहसील प्रशासन पट्टी की टीम ने मौके पर पहुँचकर तालाब का सीमांकन कराया और कब्जे वाली भूमि पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अवैध कब्जा शीघ्र न हटाए जाने की स्थिति में प्रशासन कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा।प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देशों और ग्रामीणों की शिकायतों के मद्देनजर की जा रही है, ताकि सार्वजनिक संपत्ति को पुनः उसके मूल स्वरूप में लाया जा सके। साथ ही तालाब के संरक्षण से पर्यावरण एवं जलस्तर दोनों को लाभ पहुंचने की संभावना है।प्रशासन ने ग्रामवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समयबद्ध तरीके से आवश्यक कदम उठाए जा सकें।इस पूरे मामले में समाजसेवी राकेश पाण्डेय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

पूर्व में प्रकशित ख़बर…

समाजसेवी राकेश पाण्डेय पर लगा ग्रामसभा की ज़मीन कब्ज़ाने और धमाकाने का आरोप

Related Articles

Back to top button