सपा के बाद आज नेशनल जन दल प्रत्याशी संदीप सिंह दाखिल करेंगे नामांकन
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरु हो चुकी है। सभी दलों के नेता अपना अपना नामांकन पत्र ले चूकेंं है। इसी सिलसिले में प्रतापगढ़ लोकसभा से नेशनल जन दल से प्रत्याशी संदीप सिंह पिंटू 2 मई यानी आज पूरे दमखम के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।आपको बता दें कि संदीप सिंह अपने निज निवास रसूलहा बड़ारी से चलकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुचेंगे जहां वह अपना पर्चा भरेंगे।संदीप सिंह नामांकन से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक रहें है जिससे उनके समर्थकों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने बुधवार को विश्वनाथगंज समेत अन्य कई जगहों पर शक्ति प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाया।आपको बता दें कि बुधवार को सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। परंतु रानीगंज से सपा विधायक आरके वर्मा के शामिल न होने से सपा 2 खेमें में बंटी नज़र आ रही है।