युवती की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, पुलिस-ग्रामीणों के बीच झड़प
सीओ का सर फूटा.. एसपी ने संभाला मोर्चा

प्रतापगढ़ (रानीगंज)। रानीगंज तहसील के दुर्गागंज बाजार में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हिंसा भड़क उठी। मृतका स्थानीय मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में काम करती थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। इसको लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थिति तब बिगड़ गई जब मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस हिंसा में रानीगंज के सीओ विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं।
मामले की जांच जारी
मृतका के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या है और पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।