फर्जी तरीके से करा लिया एग्रीमेंट, शिकायत 

बिना खतौनी में नाम के, कैसे कर दिया एग्रीमेंट, कोतवाली में दी तहरीर

गांव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरीकलां गांव निवासी सूबेदार ने फर्जी तरीके से हुए एग्रीमेंट को लेकर कोतवाली पट्टी में लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आपको बताते चले गड़ौरी गांव के पीड़ित सूबेदार ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि दिनांक-06-09-2024 को बिना खतौनी में नाम रहते फर्जी तरीके से शेर बहादुर सुत बद्री चौरसिया ने अरविन्द चौरसिया निवासी प‌ट्टी खास व अपने दो लेबर मिठाई लाल सुत रामराज व राजेश कुमार सुत पारसनाथ आदि दोनों गवाहो को लेकर मेरे रायपुर स्थित भूमि गाटा सं• 960 का एक एग्रीमेन्ट करवा लिए है।

पीड़ित का आरोप है कि जबकि उक्त शेर बहादुर का नाम विगत 25 वर्षों से खतौनी में नाम अंकित न होने के कारण भी सब रजिस्ट्रार महोदय की सेटिंग से रजिस्ट्री कराई गई है। पीड़ित सूबेदार प्रशासन से गाटा सं० 956 ख व 960 की गहनता से जांच कराई जाने व उक्त प्रकरण में संलिप्त लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने की अपील करते हुए न्याय कि गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button