मेला में खेला- मेला समिति के ऊपर धनउगाही का आरोप

मेला क्षेत्र के भूमालिकों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

वरुण पांडेय’बंटी’
पट्टी। पट्टी का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला समाप्त हुई है एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत गया है परंतु मेला अभी भी लगा हुआ है। मेला क्षेत्र में भूमालिकों ने मेला कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेला उनकी जमीन में लगता है। नियमतः मेला तीन दिन का होता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मेला कमेटी मेले में आये दुकानदारों से पैसे लेकर अवैध तरीके से मेले को लंबा खींच देते हैं।
जमीन मालिकों के कहना है कि वे अपनी जमीन पर खेती करना चाहते हैं सरसो और गेंहू की बुआई का समय बीत रहा है लेकिन कमेटी ने उनकी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करा रखा है।

Related Articles

Back to top button