उपाध्यायपुर के आलोक रंजन त्रिपाठी CIST के सलाहकार बोर्ड में शामिल
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
ग्रीन हाइड्रोजन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए, उपाध्यायपुर के आलोक रंजन त्रिपाठी को CIST (Center for Innovation in Sustainable Technology) के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है।
“दुनिया की अग्रणी ग्रीन हाइड्रोजन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बनाने के लिए, शीर्ष कॉर्पोरेट नेताओं के साथ काम करने का यह एक शानदार अवसर है। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं!” -आलोक रंजन त्रिपाठी
CIST ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों के विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह बोर्ड ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा। आलोक रंजन त्रिपाठी के जुड़ने से इस मिशन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य की स्वच्छ ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है, और ऐसे में इस क्षेत्र में भारत की सक्रिय भागीदारी एक महत्वपूर्ण कदम है। CIST के इस नए सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा समाधान विकसित करने की दिशा में तेजी आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय आलोक रंजन तिवारी मुंबई स्थित इटरनल कॉर्पोरेट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हैं। इसके पूर्व आलोक सिंगापुर की दिग्गज कंपनी सिंगेक्स इंडिया के भी प्रिंसिपल एडवाइज़र रह चुके हैं। आलोक रंजन तिवारी के पिता कृपाशंकर तिवारी मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार हैं और वह “अभ्युदय वात्सल्यम्” पत्रिका के प्रधान सम्पादक हैं।