प्रतापगढ़ में दिखा युवा सोच का कमाल.. सहकारी बैंक हुआ मालामाल
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह उर्फ़ नंदन के नेतृत्व में पहली बार मुनाफे में हुआ जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रतापगढ़
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जनपद के जिला सहकारी बैंक लि0, प्रतापगढ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50.00 करोड़ की के0सी0सी0 का ऋण वितरण एवं 250.00 करोड का के0सी0सी0 पशुपालन ऋण वितरण किया गया है उक्त अतिरिक्त वेतन भोगी समितियों के माध्यम से 15.00 करोड़ एवं अन्य व्यक्तिगत् ऋण गृह निर्माण व्यापारी ऋण एवं अन्य रोजगार हेतु ऋण वितरण के फल स्वरूप बैंक की सकल लाभ 2.70 लाख तथा शुद्ध लाभ 108.00 लाख लाभ कमाया गया।
घाटे में चल रही थी बैंक.. अब हुआ मुनाफा
पिछले वर्ष में बैंक मु0-22.00 करोड़ के हानि पर थी बैंक 22.00 करोड़ के हानि की भरपाई करते हुए शुद्ध लाभ मु0-108.00 लाख लाभ पर है।
बैंक ने गाँव लहरिया को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के सभापति युवा नेता राजीव प्रताप सिंह के कुशल नेत्रृत्व में बैंक की व्यवसाय हेतु कई निर्देश एवं कड़े फैसले लिये गये जिसमें बैंक के समस्त संचालको की महत्वपूर्ण भूमिका थी एवं बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी के द्वारा निरन्तर समीक्षा की गयी एवं कुशल मार्ग दर्शन किया गया एवं शाखा प्रबन्धक एवं बैंक के कर्मचारियों द्वारा निष्ठा पूर्वाक अथक प्रयास किया गया। जिसके कारण बैंक में वृद्धि हुई है इससे अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है।