अंधेर गर्दी : बत्ती गुल और इलाज़ फुल
सी एच सी पट्टी की बदहाली ,अँधेरे में मरीजों का हो रहा इलाज
अंकित पाण्डेय /संवादाता
पट्टी : सी एच सी पट्टी में आये दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता हैजिससे वह चर्चा का केंद्र बना रहता है …ताज़ा मामला है बत्ती गुल और इलाज़ फुल का . आज शाम से बत्ती गुल है और चिकित्सक अँधेरे में इलाज करने को मजबूर हैं .ऐसे जब कि डेंगू पूरे जनपद में पाँव पसार रहा है वही सी एच सी पट्टी में मोबाइल का फ़्लैश जलाकर इलाज कर रहे हैं चिकित्सक इमरजेंसी वार्ड में फैले अँधेरे से मरीजों को बहुत दिक्कत का सामना करना पडा. आये दिन कुछ न कुछ अस्पताल में ऐसा कुछ होता ही रहता है.
क्या कहते हैं सी एच सी हेड डा अखलेश जायसवाल : इस खबर के बाबत सी एच सी हेड पट्टी से संवादाता अंकित पाण्डेय ने बात करने की कोशिस की तो उनका नम्बर नाट रीचेबल बता रहा है.
अस्पताल परिसर में है मच्छरों की भरमार : डेंगू के मरीज अस्पताल में एडमिट हैं मरीजों की देखभाल कर रहे परिजन अस्पताल परिसर में मच्छरों के होने से भयभीत हैं. इन सब के बाबत कोई जिम्मेदारी और जवाब देही के लिए उपलब्ध नहीं है. सबकुछ राम भरोसे छोड़कर..बत्ती के साथ साथ अधिकारी भी गुल हो गए हैं.