अन्धेरगर्दी। तो पट्टी चौक पर नगर पंचायत ने खुद कर रखा है अतिक्रमण? ऐसा है तो हटवाएगा कौन?

परेशानी झेल रही जनता अध्यक्ष जी कर रहे ठंडे प्रदेश में आराम

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

नगर पंचायत पट्टी के सबसे व्यस्त इलाके चौक में सड़क पर लोहे का गाटर गाड़ कर अतिक्रमण किया गया है। जिसकी वजह से आये दिन जाम की समस्या होती है और साथ ही साथ दुर्घटनायें भी होती रहती हैँ। गांव लहरिया ने चौक पर हुए इस अतिक्रमण को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक इलाके में सडक पर गड़ा गाटर नगर पंचायत ने ही लगवाया है। अब ऐसे में जब नगर पंचायत खुद ही अतिक्रमण किये बैठा है तो फिर भला हटवाएगा कौन।

अक्सर जाम में फंस जाती है एम्बुलेंस,डॉक्टर्स भी फंसे रहते हैँ

चौक पर लगे गाटर से आवागमन प्रभावित तो होता ही है साथ ही अस्पताल जाने का रास्ता होने के कारण एम्बुलेंस का भी आना -जाना बराबर लगा रहता है। अक्सर एम्बुलेंस जाम में फंस जाती है और गंभीर मरीजों की जान पर भी खतरा मंडराने लगता है। अस्पताल जाने वाले डॉक्टर्स भी जाम की वजह से अक्सर लेत्-लतीफ् हो जाते हैँ।

गाटर से टकराकर फट जाता है गाडी का टायर

चौक इलाके में गाड़ा गया गाटर इतना खतरनाक है कि अक्सर इससे गाड़ियां टकराती हैँ और उन्हे भारी नुक्सान उठाना पड़ता है। गांव लहरिया ने पूर्व में एक वीडिओ दिखाया था जिसमें गाडी का टायर फट गया था….देखें vedio

अब ऐसे में जनता कई साल से परेशानी भुगत रही है और नगर पंचायत के अधिकारी कुम्भकारणी नींद सो रहे हैँ आखिर जनता की समस्या का समाधान कौन करेगा। नव निर्वाचित चेयरमैन अशोक जायसवाल से जनता को बहुत उम्मीदें है की समस्या का समाधान करेंगे । गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान उन्होंने वायदा भी किया था । देखें वीडियो …

 

परेशानी झेल रही जनता अध्यक्ष जी कर रहे ठंडे प्रदेश में आराम

तापमान अपने चरम पर है पट्टी का मौषम भी काफी गरम है इस लिहाज से नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन अभी छुट्टियां मनाने ठंडे प्रदेश गये हैँ। फील्ड पर कवरेज के दौरन लोगों ने कहा भैया नए चेयमैन से बड़ी उम्मीद थी और गाँव लहरिया ने खबर चलायी तब यह लगा की अब चौक पर यह अतिक्रमण हट जायेगा लेकिन चेयरमैन जनता को परेशानी झेलने के लिए छोड़ दिए और खुद छुटियाँ मनाने चले गए.इतनी गर्मीं में अक्सर जाम लगता रहता है। इस  सन्दर्भ में जब गांव लहरिया रिपोर्टर ने जब फोन पर अशोक जायसवाल बात की तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में हैँ हम अपने कर्मचारियों को मौके पर भेज कर निरीक्षण करवाएंगे और जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की दिशा में काम करेंगे ।

Related Articles

Back to top button