पूर्व मंत्री ‘मोती सिंह’ के नाम से फिर ठगी का हुआ प्रयास
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह की लोकप्रियता का फायदा उठाने में साइबर क्राइम करने वाले ठग लगातार लगे हुए हैँ। कुछ माह पूर्व एक दैनिक अखबार के पत्रकार से माँगा था 15000 और अब फिर एक दैनिक अखबार के संपादक से माँग लिया 95000। आप को बता दें सोशल मीडिया पर वायरल ख़बरों की मानें तो आज सुबह 11:30 बजे पूर्व मंत्री मोती सिंह की आई डी से मैसेंजर पर प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदित्य मिश्र को. एक सन्देस आया जिसमें पास आया मैसेज हाल चाल पूछने के बाद नम्बर मांगा गया फिर सी आर पी एफ के अधिकारी से बात करके 950000 का सामान खरीदने को बोला गया। जब सामान खरीदने से मना किया गया तो कैंसल के लिए ओ टी पी मांगने लगा। संदेह होने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने सीओ सिटी से शिकायत की।