तिवारीपुर गाँव के अनुज तिवारी ने बिहार में TGT शिक्षा परीक्षा पास कर क्षेत्र का बढ़ाया मान
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
तिवारीपुर गाँव के अनुज तिवारी ने बिहार में TGT शिक्षा परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे बिहार प्रदेश में 22वीं रैंक पाकर संस्कृत विषय में शिक्षक पद प्राप्त किया है। बनारस रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अनुज इससे पहले से झारखण्ड मे बतौर शिक्षक पद पर नियुक्त है। पुत्र अनुज की इस उपलब्धि पर पिता विजय तिवारी व माता भानु देवी हर्षित है। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान अनुज ने बताया की उनकी इस सफलता में उनके माता पिता व बड़े भाई अनुभव तिवारी का विशेष योगदान है। शिक्षक पद पर चयन होने की ख़बर फ़ैलते ही घर पर बधाई देने पहुँचे लोगों के क्रम मे अशोक तिवारी, संजय तिवारी, हरिहर तिवारी, अभिषेक तिवारी, अधिवक्ता शुभम शांडिल्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।