पट्टी के नए कोतवाल के आते ही हो गया बड़ा कांड, मनबढ़ो ने युवती को पीट पीट कर किया लहूलुहान
देईडीह धौरहरा गांव में मारपीट, युवती की हालत गंभीर, रेफर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के देईडीह धौरहरा गांव में शुक्रवार सुबह मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के संबंध में अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी भाभी सीमा सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए बाहर जा रही थीं, तभी गांव की ही सुधा और मनीषा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।शेष कुमार और राजकुमार भी विवाद में शामिल हो गए और सीमा के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान सीमा को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और उनकी भाभी पर जानलेवा हमला करने की मंशा थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मामले की छानबीन कर रही है और सभी आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है।