अशोक जायसवाल ने धूमधाम से मनाया पूर्व मंत्री ‘ मोती सिंह’ का जन्मदिन
बच्चों में वितरित किया गया उपहार
अंकित पाण्डेय गांव लहरिया संवाददाता पट्टी: नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय पट्टी प्रथम में आज बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस दौरान आदर्श नगर पंचायत पट्टी से अध्यक्ष पद हेतु भावी प्रत्याशी अशोक कुमार जायसवाल ने विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण करने के साथ ही बच्चों के बीच उपहार भी वितरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी पट्टी गुलाब चंद्र, प्रधानाध्यापक शिवपूजन पाण्डेय, शिक्षक अजय जायसवाल, आलोक सिंह, कौशलेंद्र सिंह, सरवर अली व कस्बे के आलोक सोनी, नीरज त्रिपाठी, तीरथ राज वर्मा समेत अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक स्वर से पूर्व मंत्री को जन्म दिवस की बधाई देने के साथ ही उनके दीर्घायु की कामना की।