एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने कोहंडौर में किया फ्लैग मार्च, संदिग्धों की हुई सघन चेकिंग

एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने कोहंडौर में किया फ्लैग मार्च, संदिग्धों की हुई सघन चेकिंग
गाँव लहरिया प्रतिनिधि/कोहंडौर/प्रतापगढ़।
कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने थाना कोहंडौर पुलिस के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया।कोहंडौर क्षेत्र के संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान एएसपी ने स्वयं संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करायी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।इसके साथ ही शराब की दुकानों के सामने सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई की गई। ऐसे तत्वों की सघन तलाशी ली गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई।एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और उन्हें पुलिस की ओर से पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस हर वक्त जनता के साथ खड़ी है।कोहंडौर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई आमजन में सुरक्षा और विश्वास का संदेश देने वाली रही, वहीं शरारती तत्वों को भी स्पष्ट संकेत मिला कि अब हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है।