यूपी निकाय चुनाव पर फिलहाल हाईकोर्ट की रोक,आरक्षण पर फंसा पेंच
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की बेंच ने दिए निर्देश
यूपी निकाय चुनाव पर फिलहाल हाईकोर्ट की रोक,
ओबीसी आरक्षण पर मामला फंसा
अंकित पाण्डेय/रिपोर्टर
लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव (UP Local Bodies Election) की तारीखों का ऐलान करने पर कल तक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव की अधिसूचना कल तक जारी करने से रोका। निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार से मांगा है।
ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पेश होगा, इसके बाद मामले की सुनवाई होगी। तब तक राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने से हाईकोर्ट ने रोका है।
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की बेंच ने निर्देश दिए हैं। अगर यह रोक कल के बाद भी बढ़ती है तो निकाय चुनाव फंस सकते हैं।