चरैया गांव के अथर्व प्रताप सिंह ने यूसीईईडी में प्राप्त की अखिल भारतीय रैंक 12, क्षेत्र का नाम किया रोशन

क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है, जब चरैया गांव निवासी भूपेश प्रताप सिंह के पुत्र अथर्व प्रताप सिंह ने यूसीईईडी (UCEED) 2025 की परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 12 प्राप्त कर क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है।इस उल्लेखनीय सफलता के चलते अथर्व को प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी में प्रवेश मिला है। यूसीईईडी परीक्षा देश भर में डिज़ाइन विषय में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें सफल होना अत्यंत कठिन माना जाता है।अथर्व की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, विद्यालय और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके पिता भूपेश प्रताप सिंह ने बताया कि अथर्व शुरू से ही पढ़ाई में गंभीर और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा है।