अधिवक्ता पर हमला, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
छींटपुर गांव निवासी अधिवक्ता शोभित सिंह ने दर्ज कराई शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज़ प्रतिनिधि/कन्धई
छींटपुर गांव निवासी अधिवक्ता शोभित सिंह ने दिलीपपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रविवार सुबह 11 बजे वह अपने घर के बरामदे में परिजनों के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी गांव के ही राजीव सिंह उर्फ पंचू अपने परिजनों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने शोभित सिंह और उनके भाई सोम सिंह की पिटाई कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए।शोभित सिंह के अनुसार, बीच-बचाव के बाद मामला कुछ देर के लिए शांत हो गया, लेकिन जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने छींटपुर गांव के रणजीत सिंह, राजीव सिंह उर्फ पंचू, शनि सिंह उर्फ राहुल और अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्या बोले थानाध्यक्ष?
मामले में थानाध्यक्ष शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि मामला आपसी पारिवारिक रंजिश से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।