थार सवार युवक पर डंडों और हॉकी से हमला, गंभीर रूप से घायल – मेडिकल कॉलेज रेफर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र के अलीपुर नंबर दो निवासी मोहम्मद आज़ाद उर्फ शैन (26) पुत्र नूर मोहम्मद पर मंगलवार को दिनदहाड़े हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, वह अपनी थार गाड़ी से बिबियाकरनपुर मार्ग पर जा रहा था। जैसे ही वह महदेपुर गांव के पास स्थित आंवले की बाग के नज़दीक पहुंचा, पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया।
हमलावरों ने डंडों और हॉकी स्टिक से उस पर बर्बर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यही नहीं, उन्होंने उसकी थार गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। हमले की सूचना मिलते ही कंधई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल बेलखरनाथ धाम सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है।
दीवानगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त होते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल हमलावर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।