पट्टी में आटो, बस व ई-रिक्शा चालकों की पुलिस के साथ बैठक

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के आदेश पर रविवार को पट्टी थाना परिसर में आटो, बस और ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन प्रभारी निरीक्षक पट्टी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पट्टी के पर्यवेक्षण में किया गया।
बैठक में चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया कि वे मुख्य मार्ग पर सवारी न चढ़ाएं-उतारें, निर्धारित स्थानों पर ही वाहन रोकें और अवैध पार्किंग से बचें। साथ ही, तय सीमा से अधिक सवारी न बैठाने तथा किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की हिदायत दी गई।इस दौरान क्षेत्र के अनेक वाहन चालक एवं स्वामी उपस्थित रहे।