अविधा शर्मा बनी बैंक अधिकारी
राम नारायन इंटर कालेज में की थी पढ़ाई
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर स्थित राम नारायन इंटर कालेज की पूर्व छात्रा अविधा शर्मा ने बैंक पी ओ की परीक्षा पास कर बैंक अधिकारी बन गई। गाँव लहरिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार अविधा को सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में बतौर पी ओ तैनाती मिली है। विद्यालय की पूर्व छात्रा की सफलता पर प्रिंसिपल विजयन्त शर्मा और वाइस प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।