सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ पर एनआईसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

जनपद के एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ (Safer Internet Day) के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया।

डीएम ने दी साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह 

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर जोर दिया और नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा-व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य ऐप/वेबसाइट पर किसी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें।

सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें और अनावश्यक एप्लीकेशन डाउनलोड करने से बचें।

किसी भी अनजान कॉल पर अपनी बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, चाहे आवाज परिचित लगे।

अगर कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी बनकर फोन पर कानूनी कार्यवाही का डर दिखाकर पैसे मांगे तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट सक्रिय रखें और नंबर बदलने की स्थिति में बैंक को तुरंत सूचित करें।

फ्री में कुछ भी पाने के लालच में किसी संदिग्ध वेबसाइट या एप पर क्लिक न करें, क्योंकि यह आपकी निजी जानकारी को लीक कर सकता है।एसएमएस के जरिए आने वाले किसी भी लिंक को खोलने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें।

इंटरनेट सुरक्षा पर अधिकारियों ने साझा किए विचार

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार व एनआईसी टीम ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंटरनेट से जुड़े विभिन्न साइबर अपराधों की जानकारी दी, जिनमें शामिल थेफर्जी क्रेडिट मैसेज फ्रॉड,फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती कर ठगी,फर्जी लोन एप से धोखाधड़ी,टेलीग्राम चैनल/वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड,गूगल पर मौजूद फर्जी हेल्पलाइन नंबर,न्यूड वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग,स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से डेटा चोरी,क्रेडिट कार्ड व एटीएम फ्रॉड,वाई-फाई/चार्जिंग केबल से डाटा चोरी,डेटिंग ऐप और फेक नोटिस/दस्तावेज से धोखाधड़ी,‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी नई साइबर क्राइम रणनीतियां।

सामूहिक प्रयास से ही सुरक्षित डिजिटल वातावरण संभव

जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट सुरक्षा सामूहिक प्रयास और जागरूकता से ही संभव है। उन्होंने लोगों से अपने सोशल मीडिया खातों और ऑनलाइन लेन-देन को सुरक्षित रखने की अपील की।

कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, नगर पालिका परिषद बेल्हा के ईओ राकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button