70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का बन रहा आयुष्मान कार्ड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में भी बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और अब तो 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है।देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिनके जरिए एक बड़े वर्ग को लाभ दिया जा रहा है। इन योजनाओं में कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। जैसे, आयुष्मान भारत योजना को ही ले लीजिए। इस योजना के अंतर्गत जो लोग पात्र होते हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। इसके बाद इस आयुष्मान कार्ड के जरिए कार्डधारक अपना मुफ्त में इलाज करवा सकता है। वहीं, इन सबके बीच अब सरकार 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बना रही है। ऐसे में अगर आप भी 70 साल से ज्यादा हैं या आपके घर में कोई इस कैटेगरी में हैं तो आप उसका आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button