पुण्य तिथि पर याद किये गए बाबू राम करन सिंह
बाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंह
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़।प्रसिद्ध समाज सेवी, प्रवक्ता एवं पत्रकार बाबू राम करन सिंह जी की चौबीसवीं पुण्य तिथि चिलबिला स्थित दिलराज निकेतन में समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए न्यूज़ स्टैण्डर्ड के संपादक/वरिष्ठ पत्रकार अखिल नारायण सिंह ने कहा कि बाबू राम करन सिंह का सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान अविस्मरणीय है।
कैसे ,क्या कहूँ हुए हैं मौन सारे शब्द बस,पिता मेरी फ़िल्म के तो हीरो कहे जाते हैं : अर्चना सिंह
प्रबन्धक अनिल प्रताप त्रिपाठी प्रवात समारोह के मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने भी उनके व्यक्तित्व की चर्चा की। समारोह में अर्चना सिंह,गाँव लहरिया के संस्थापक आशीष कुमार तिवारी एवं रायबरेली के पत्रकार राजू निषाद को अंग वस्त्रम,स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं दो हजार पांँच सौ एक रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।सह आयोजक डा चंद्रेश बहादुर सिंह ध्रुव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।समारोह की अध्यक्षता दया राम मौर्य रत्न ने की।
बाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंह
समारोह को राजेश मणि त्रिपाठी,ओम प्रकाश पांडेय, राज कुमार पांडेय पूर्व प्राचार्य जी आई सी, महेंद प्रताप सिंह पूर्व प्रधानाचार्यडा प्रेम शंकर जायसवाल,संतोष भगवन,डा जगदीश श्रीवास्तव,डा उत्कर्ष राज श्रीवास्तव,बृजेंद्र प्रताप सिंह,आदित्य प्रताप सिंह प्रधानाचार्य के पी कालेज आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति डा हरिकेश बहादुर सिंह द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।समारोह का संचालन डा रवींद्र कुमार सिंह एवं सुरेश नारायण दुबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।