5 घंटे में हुआ खबर का असर : जांच करने सपहां छात गाँव पहुँचे BDO अलोक पाण्डेय
गाँव लहरिया न्यूज/ उत्तम सिंह
गाँव लहरिया न्यूज ने दोपहर में सपहां छात गाँव में हो रहे रिश्वतखोरी के खेल को उजागर किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर चलने के कुछ देर बाद ही BDO देवसरा की अगुवाई में जांच दल सफा गाँव पहुंचा और रिपोर्ट तैयार की. चलायी थी.
गाँव लहरिया न्यूज से बात चीत के दौरान BDO अलोक पाण्डेय ने बताया की मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है. शिकायतकर्ता के घर जाकर जांच की गयी है अब सचिव से पूछ-ताछ की जाएगी. आरोपियों के दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.