पट्टी में हिन्दू बाबाओं का भेष बनाकर भिक्षा मांग रहे विधर्मी , हो जाइये सावधान !
गाँव में टहल कर देवी के नाम पर मांग रहे भिक्षा, पूछने पर नहीं बता पाए एक भी देवी का नाम
हिन्दू बाबाओं का भेष बनाकर भिक्षा मांग रहे विधर्मी , हो जाइये सावधान !
कमल नयन पाण्डेय/विलेज रिपोर्टर गाँव लहरिया
पट्टी। पट्टी क्षेत्र के गाँव में इन दिनों तमाम भिक्षुक टहल रहे हैं गाँव के सीधे-साधे लोग धर्म के नाम पर इन्हें भिक्षा दे देते हैं । हिन्दू देवी देवताओं के नाम पर भीख मांगने वाले इन तथाकथित बाबाओं को हिन्दू देवी देवताओं के न तो नाम पता होते हैं और न ही कोई भी स्तुति या श्लोक । आज आनापुर गाँव में ऐसा ही एक भिक्षुक पकड़ा गया जिससे देवी का नाम पूछने पर नहीं बता सका ….ग्रामीणों की सख्ती के बाद गलती मनवाकर और आगे के लिए सावधान कर के छोड़ दिया आप भी भीख देने से पहले एक बार यह निचित कर लें की भीख किसे डे रहे हैं ? कहीं धर्म के नाम पर दी जा रही भीख आपके धर्म के खिलाफ तो नहीं इस्तेमाल हो रहा ??
देखें वीडियो :-