सावधान! बाबाबेलखरनाथ धाम में ‘महिला चोरों का आतंक’

तीन अगस्त को बेलखरनाथ धाम दर्शन करने आई महिला के गले हुई थी चेन स्नेचिंग,सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस कर रही जांच

गाँव लहरिया न्यूज़/बाबा बेलखरनाथ धाम

तीन अगस्त को बाबा बेलखरनाथ धाम दर्शन पूजन करने आई महिला के गले से अज्ञात महिलाओं ने चेन स्नेचिंग कर फरार हो गई। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के डेहडीह धौराहर गांव निवासी पूर्व प्रधान रमाकांत मिश्र ने दिलीप पुर पुलिस को तहरीर देकर बताया की तीन अगस्त शनिवार की सुबह दस बजे बहू सुनीता मिश्रा बेटी शालनी बेटा आयुष मां सावित्री देवी दर्शन करने गए थे। मंदिर के अंदर पूजा करने के दौरान ‘महिला चोर’ माँ सावित्री देवी के गले से चेन खींचकर फरार हो गई। गाँव लहरिया को जानकारी देते है पूर्व प्रधान ने बताया कि चेन स्नेचिंग कर भाग रही महिला को बहू सुनीता ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शातिर चोर सुनीता को धक्का देकर भाग गयी।घटना की लिखित तहरीर देते हुए पीड़िता के पुत्र रमाकांत ने दिलीप पुर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष दिलीप पुर

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप पुर विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि चेन स्नेचिंग की तहरीर मिली है अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी मदद ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button