बिग ब्रेकिंग : मुल्ला-मौलवी पादरियों को बागेश्वर सरकार की चुनौती : नहीं कर सकते सनातन धर्म के मन्त्रों का सामना
गाँव लहरिया न्यूज डेस्क
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्द धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत का कोई भी पादरी या मौलवी सनातन धर्म के मंत्रों के आगे नहीं टिक सकता। हमारे पास केवल मंत्र नहीं है कि, लेकिन गुरु कृपा है। हमें ऐसे लोगों की ठठरी बांधने के लिए ही हनुमानजी ने चुना है। ब्रिटेन के दरबार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो दिन रात हाउ-डू-यू-डू कहते थे, वो भी बागेश्वर धाम की जय बोलने लगे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिश्चियन मिशनरी का नाम लिए बगैर कहा- जो गरीबों के धर्मांतरण के लिए करोड़ों खर्च करते हैं। क्या वे हमें बदनाम करने के लिए दो करोड़ नहीं खर्च कर सकते। अभी तो और गंभीर आरोप हम पर लगाए जाएंगे। लुगाइयां (महिलाएं) भेजी जाएंगी। पैसा भेजा जाएगा, लेकिन हम भी सनातनी हैं, हम सबको पार कर लेंगे। सब संत और सनातनी यहां तक कि महाराष्ट्र के हिंदू भी हमारे साथ हैं।
देखें वीडियो ….