प्रतापगढ़ में भाजपा नेताओं के वायरल वीडिओ पर जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का बड़ा दावा
प्रतापगढ़ लोकसभा लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव से हुई ख़ास बात चीत
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
गांव लहरिया टीम आज चुनावी यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के पास पहुँची और उनसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बातचीत की । कार्यकर्ताओं की नाराजगी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि लोगो का समर्थन प्रत्याशी से पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को है, अभी चुनाव में समय है, समय रहते सभी की नाराजगी दूर कर ली जाएगी, टिकट किसी एक को मिलना होता है ऐसे में क्षणिक नाराजगी संभव है किंतु अंततः सभी साथ हैं । आगे की बातचीत के लिए देखें गांव लहरिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू….