किसानों के लिए बड़ी खबर: मशरूम उत्पादन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण: डा0 सीमा सिंह राणा(जिला उद्यान अधिकारी)
प्रशिक्षण केन्द्र में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन, तिथियां जारी
गाँव लहरिय न्यूज/डेस्क
प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि विगत वर्षो की भांति वर्तमान वर्ष 2023-24 में संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया है कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई से 25 मई, 06 जून से 08 जून, 11 सितम्बर से 13 सितम्बर, 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 16 नवम्बर से 18 नवम्बर एवं 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है। उन्होने बताया है कि दूर-दराज के प्रशिक्षणार्थियों के लिये कृषक छात्रावास में एक साथ 25 कृषकों के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था है परन्तु भोजन/बोर्डिंग एवं जलपान की व्यवस्था प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं करना होगा। प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र के लिये प्रति प्रशिक्षणार्थी 50 रूपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती के टेलीफोन नम्बर 05542-246843 या मशरूम प्रभारी विवेक मोबाइल नम्बर 8840536039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।