पद्मविभूषण श्रीतुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य महराज जी के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर
गाँव लहरिया न्यूज/अतुल पुजारी
पद्मविभूषण श्रीतुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य महराज जी के स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारी भ्रामक खबरें चल रही हैँ ऐसे में गांव लहरियां न्यूज बातचीत के दौरान उनके प्रिय शिष्य व उत्तराधिकारी युवाचार्य आचार्य रामचंद्रदास महराज (जय भईया) जी ने बताया कि हाथरस की कथा में मौसम परिवर्तन के कारण पूज्य गुरुदेव को थोड़ी खांसी और जुकाम की समस्या थीं, आगरा के एक चिकित्सालय में नियमित जाँच के लिए उन्हें लाया गया, पूज्य गुरुदेव पूर्णतः स्वस्थ हैं।बात चीत के दौरान आचार्य रामचंद्र दास जी महराज ने बताया कि पूज्य गुरुदेव का नियमित उपचार देहरादून के एक विशेष हॉस्पिटल में होता है और संयोग से यहाँ के सभी चिकित्सक गुरुदेव के शिष्य है।अतः कुछ दिनों के विश्राम के लिए उन्हें यहाँ लाया गया है।साथ ही उन्होंने पत्रकार साथियों से आग्रह है कि अधिकृत जानकारी के बाद ही कुछ प्रसारित करें।पूज्य गुरुदेव को संपूर्ण विश्व के हिन्दू प्रेम करते है,अतः समाचार में प्रमाणिकता का विशेष ध्यान रखें।