प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सरकारी कोटे के 18 बोरी चावल बरामद, दो चोर गिरफ्तार

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/प्रतापगढ़। जिले की कोतवाली देहात पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सरकारी राशन दुकान से चोरी हुए 18 बोरी चावल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ सिटी शिवनारायण के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह सिरोही के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
कटरा चौकी प्रभारी मृत्युंजय पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी का चावल भागलपुर किला क्षेत्र के मजरा धनी का पुरवा स्थित एक मुर्गी फार्म में छिपाकर रखा गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश दी और मौके से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ललित पटेल पुत्र कुंदन पटेल और राजनाथ पटेल पुत्र शिवप्रसाद पटेल के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कोटेदार की दुकान से चावल और गेहूं की चोरी करने की बात कबूल की है।पुलिस का कहना है कि अभियुक्त चुराए गए राशन को बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। बरामद माल कोतवाली में जमा कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।