बिजहरा गाँव : आरोपियों को हुआ गलती का एहसास,पंडाल में हुए विवाद में दोनों पक्षो में हो गई सुलह
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र के बिजहरा गांव में मां कल्यानी नव दुर्गा पूजा सेवा समिति के नाम से पंडाल लगा हुआ है। जिसके अध्यक्ष दूधनाथ तिवारी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था की गाँव के कुछ लोग पंडाल में आकर अभद्रता करते है। मामले को गाँव लहरिया न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था।
आरोपियों को हुआ गलती का एहसास, माँगी माफ़ी हो गई सुलह
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। चौकी प्रभारी राम अवतार सिंह ने आरोपियों को दबोच भी लिया था लेकिन इसी बीच गाँव के बड़े बुजुर्गों ने आपसी समझ से मामले को शांत करा दिया। आरोपियों को भी अपनी गलती का एहसास हो गया और मामले में सुलह हो गई। दोनों पक्षो ने चौकी प्रभारी के समक्ष आपसी समझौता कर लिए।गाँव के ही अधिवक्ता उच्च न्यायलय संत प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस चौकी विजहरा परानपुर के चौकी इंचार्ज राम अवतार सिंह के सकारात्मक प्रयास से गांव के सम्मानित लोगो के मध्यस्थता से सभी विवाद का निस्तारण सुलह समझोता के रुप में हो गया सभी आपसी सामंजस्य और प्रेम भावना से रहेगें भविष्य में कोई गलती नहीं होगी। इस दौरान पण्डित दूधनाथ तिवारी (अध्यक्ष), ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सरोज , भुवनेश नारायण तिवारी , हनुमान प्रसाद तिवारी , महेश नारायण तिवारी , पवन तिवारी, राज सिंह और समानित ग्रामवशियो की उपस्थिति और सहयोग से ये निस्तारण दोनों पक्षों को समझा बुझा कर आपसी सामंजस्य से रहने के लिए प्रेरित करके निकल पाया।