बिजहरा गाँव : प्रधान पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप
गाँव लहरिया न्यूज/संवाद सूत्र
लौवार ANM सेंटर से विजहरा बर्मा बस्ती तक चक मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त है. जिसको लेकर बस्ती के लोगों द्वारा बताया गया अगर रात में कोई बीमार हो जाता है तो उसको अस्पताल तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. आने जाने की बहुत परेशानी है लोगों ने मार्ग को दुरुस्त कराने की गुहार अब सरकार से लगाई है।
लोगों द्वारा गांव लहरिया टीम को बताया गया कि ग्राम प्रधान मनीषा सरोज हैं. जिनका पति मनोज सरोज हैं जो प्राइमरी के सहायक अध्यापक हैं वही प्रधानी करते हैं. उनसे जब लोग अपनी बात को रखते हैं तो बहाने बाजी करते हैं मजदूरों का अभाव बताकर काम को टाल देते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान खुद अपने घर रास्ता होते हुए भी इंटरलॉकिंग लगवा रखे हैं. सारा विकास उनके दरवाजे पर ही हो रहा है और गांव के लोग तरस रहे हैं. यह खबर ग्रामीणों द्वारा बताई गई बात पर आधारित है.