बिजहरा गाँव : उपद्रवियों ने शराब के नशे में दुर्गा पंडाल में मचाया बवाल
बिजहरा गाँव में बने पुलिस चौकी पर शराब पार्टी के बाद अराजक तत्वों ने पंडाल पर बोला धावा
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
उपद्रवियों ने शराब के नशे में दो-तीन दिनों से दुर्गा पूजा पंडाल में बवाल मचा कर रखा है। पूजा समिति के लोगों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कंधई थाना क्षेत्र के बिजहरा गांव में मां कल्यानी नव दुर्गा पूजा सेवा समिति के नाम से पंडाल लगा हुआ है। जिसके अध्यक्ष दूधनाथ तिवारी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले चौकी में तैनात एक दीवान व उसके साथियों ने दुर्गा पंडाल में आकर शराब के नशे में महिलाओं व लोगों से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगा।आरोप है कि इसी बीच सिपाही का ट्रांसफर हो गया उसके विदाई समारोह में बगल पंचायत भवन में स्थित पुलिस चौकी पर गांव के ही कुछ लड़के जो सिपाही के दोस्त थे शराब पार्टी की और नशे में धुत होकर दूसरे दिन आरती के समय पंडाल में पहुंच गए और वहां बैठी महिलाओं से अभद्रता करते हुए ब्राह्मणों को गालियां देने लगें। इसकी सूचना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने थाना प्रभारी कंधई को दी।मौके पर पहुंची पुलिस आरोपीयों को चौकी पर ले गई। आरोप है कि आरोपित दबंगों ने धमकी दी है कि वह दुर्गा मूर्ति को तोड़ देंगे। इस मामले में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दूधनाथ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इस मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति है।