रानीगंज में दलित युवती मामले में भाजपा नेता धीरज ओझा ने कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही, सपा नेता पर भीड़ को उकसाने और राजनीति करने का लगाया आरोप

चिकित्सक समेत पांच पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज

गाँव लहरिया न्यूज़/रानीगंज

रानीगंज में दलित युवती की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर पूर्व विधायक और भाजपा नेता धीरज ओझा ने मृतका के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की। उन्होंने सपा विधायक डॉ. आर. के. वर्मा पर इस मामले में उकसाने का आरोप लगाया।धीरज ओझा ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रहा है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और कानून को अपने हाथ में न लें।पोस्टमार्टम हाउस और पीड़ित परिवार के घर पहुंचे भाजपा नेता धीरज ओझा ने प्रशासन द्वारा जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है और शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सक समेत पांच पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज

प्रतापगढ़ के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती की मौत के मामले में चिकित्सक समेत पांच लोगों के विरुद्ध गैंगरेप और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। स्वजन द्वारा सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाने के बाद जांच के लिए स्लाइड तैयार कर प्रयोगशाला भेज दी गई है।

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमित पांडेय, कर्मचारी सुनील कुमार, विद्यासागर, शहबाज और मनोरमा, साथ ही अस्पताल मालिक (अज्ञात) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 70(1), 103(2), 3(5) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।इस घटना के बाद रानीगंज इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Back to top button