चेयरमैनी चुनाव : भाजपा लगा सकती युवा चहरे पर ‘दांव’

नगर पंचायत पट्टी में पिछली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आये थे 'खेदनलाल जायसवाल'

मानवेन्द्र प्रताप सिंह’ माना’ /रिपोर्टर

पट्टी। निकाय चुनावों में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण की स्तिथि साफ़ होते ही अब पार्टियों की चुनावी गणित भी शुरू हो गयी है। बात करें नगर पंचायत पट्टी की तो यहाँ पर लगतार भाजपा का ही प्रत्याशी जीतता रहा है । पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य है ऐसे में पार्टी के लिए कैंडिडेट का चयन करना बहुत बड़ी चुनौती है ।सूत्रों की माने तो पार्टी का दिशा निर्देश है की इस बार चुनावमें अधिक से अधिक युवाओं को मौका दें, इसे देखते हुए यह लग रहा है कि नगर पंचायत पट्टी में भी भाजपा किसी युवा चेहरे पर दांव लगा सकती है ।

Related Articles

Back to top button