यश प्रताप सिंह ‘बिट्टू’ के प्रचार में खुल कर उतरे ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह ‘पप्पू’

गाँव लहरिया न्यूज/ पट्टी

गाँव लहरिया न्यूज के रिपोर्टर निकाय चुनाव से जुडी हर छोटी बड़ी खबर की अपडेट आपको सबसे पहले देने के लिए तत्पर है इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दल उम्मीदवारी कर रहे यश प्रताप सिंह बिट्टू के समर्थन में ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह ‘पप्पू’  खुल कर मैदान में आ गए हैं.

क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रहे ब्लाक प्रमुख  अपने पुत्र बिट्टू के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं. गाँव लहरिया से बात चीत के दौरन बड़े ही दार्शनिक अंदाज में ब्लाक प्रमुख ने कहा की जैसे हिरन के पास कस्तूरी होती ही और वो दर दर भटकटी रहती है ऐसे ही पट्टी की जनता भी भटक रही थी. अब यश प्रताप सिंह के रूप में विकल्प जनता के सामने हैं.

 

Related Articles

Back to top button