ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने 11 लोगों के खिलाफ दी नामज़द तहरीर
जमीन एग्रीमेंट के मामले में ब्लॉक प्रमुख को धमकाने गाली गलौज करने समेत विभिन्न मामलों में मामला दर्ज
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव के रहने वाले सुशील कुमार सिंह (ब्लॉक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम) ने कोतवाली पट्टी में अभिषेक प्रताप सिंह व कार्तिकेय प्रताप सिंह निवासी पीथापुर समेत 11 के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है.
सुशील सिंह ने दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके द्वारा एग्रीमेंट कराए गए भूमि को जालसाजी करके दस्तावेज छुपा करके उपरोक्त लोगों द्वारा बैनामा करा लिया गया है. प्रार्थी को प्रकरण की जानकारी प्राप्त हुई और उसने विपक्षी से पूछा तो विपक्षी मां बहन की गाली व जान से मारने की धमकी देने लगा.पुलिस ने अभिषेक प्रताप सिंह, कार्तिकेय प्रताप सिंह, दीपक कुमार मौर्य, ज्ञान प्रकाश, आशीष कुमार मौर्य, राजकुमारी, पंकेशु ,राजमणि यादव, अच्छे लाल यादव, रामफेर यादव शिवम यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 419,420,504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया हैं.