रंगदारी के आरोप पर गाँव लहरिया से खुल कर बोले ब्लॉक प्रमुख ‘सुशील सिंह’
विरोधी रच रहे मेरे खिलाफ षड़यंत्र, नहीं हो पाएंगे कामयाब : ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रतापगढ़ की राजनीती में इस समय पट्टी तहसील के बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रमुख सुशील सिंह चर्चा में हैं. सुशील पर पट्टी के ही व्यापारी मोहम्मद यासीन राइन ने 15 लाख रूपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी और तो और प्रमुख और अन्य लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया. ऐसे में गाँव लहरिया ने यासीन का पक्ष तो जाना थे लेकिन प्रमुख से बात नहीं हो पायी थी. खबर की पड़ताल करते हुए आज गाँव लहरिया टीम सुशील सिंह के पास पहुंची और उनका रंगदारी के मुद्दे पर साक्षात्कार किया. आप भी देखे …..