गेहूं की कटाई के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत नाजुक

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/रानीगंज

फतनपुर थाना क्षेत्र के हरीपालमऊ गांव में बुधवार देर शाम गेहूं की कटाई के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस झगड़े में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अनिल कुमार यादव पुत्र राम कैलाश यादव अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राम अजोर यादव के पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग खेत में आ धमके और आरोप लगाया कि अनिल पक्ष खेत में रास्ता बनाकर उनकी जमीन को नुकसान पहुँचा रहा है। बात बिगड़ने पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।घटना के दौरान राम अजोर यादव के पक्ष के लोगों ने अनिल कुमार यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल गौर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।झगड़े के दौरान अनिल कुमार की पत्नी फोटो देवी का मोबाइल भी आरोपियों ने छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने घटना की लिखित शिकायत फतनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

Related Articles

Back to top button