भैंस के पड़वा को काटकर घर के पास फेंका, ग्रामीणों में उबाल – पुलिस जांच में जुटी

वीभत्स घटना से इलाके में फैला आक्रोश

गाँव लहरिया प्रतिनिधि

प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र स्थित ताला गांव में बीती रात अराजक तत्वों ने हैवानियत की हद पार कर दी। गांव निवासी सजन लाल गुप्ता की भैंस के पड़वा (बछड़े) को निर्ममता से काटकर उसके ही घर के पास फेंक दिया गया। इस वीभत्स घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है।बताया जा रहा है कि रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पड़वा को मार दिया गया, और उसका शव पशुपालक के घर के पीछे फेंक दिया गया। सुबह जब सजन लाल भैंस को दुहने पहुंचे, तो बछड़ा गायब मिला। खोजबीन करने पर घर के पीछे उसका शव गहरे घावों के साथ पड़ा मिला, जिसे देख पूरे परिवार और मोहल्ले में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।पशुपालक को थाने बुलाया गया है, और मृत पड़वा को घर के बगल ही दफन कर दिया गया है।ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है, और लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।थानाध्यक्ष कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है, और तहरीर मिलने पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button