कुकुवार गाँव से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई बस
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी तहसील के ग्राम सभा कुकुवार से आज अयोध्या धाम दर्शन करने के लिए भक्तों का जत्था बस से रवाना हुआ। पूर्व प्रधान धूती कमला शंकर तिवारी, नागेंद्र मिश्रा संघ चालक पट्टी और संघ प्रचारक दीपक देव ने बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शैलेश पांडे,प्रिंस बर्नवाल,राजेश पांडेय,राजेश तिवारीसमेत गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।